Home छत्तीसगढ़ तेन्दूपत्ता शाख कर्तन कार्यशाला मे मौसम अनुकूल होने पर 2-3 मार्च को...

तेन्दूपत्ता शाख कर्तन कार्यशाला मे मौसम अनुकूल होने पर 2-3 मार्च को बूटा छुपाई करने का लिया निर्णय

11
0

मैनपुर :  प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित अडगड़ी पं.क्र. 251 वन विभाग परिषद शोभा मे आज एक मार्च को गोना ,गौरगांव,अड़गड़ी समिति स्तर तेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला रखा गया था।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरचंद ध्रुव उपाध्यक्ष जिला यूनियन गरियाबंद,विशिष्ट अतिथि संचालक सदस्य प्रभु लाल सोरी एवं समिति गोना प्रबंधक त्रिनाथ नेताम,गौरगांव प्रबंधक सरस्वती ठाकुर,अड़गड़ी प्रबंधक वेदसिंह ध्रुव, तौरेंगा प्रबंधक श्रीमति मीरा ठाकुर मैनपुर खुर्द प्रबंधक खेलन कपिल के आथित्य में कार्यशाला का शुरूआत मां सरस्वती के तस्वीर पर पूजा अर्चना पश्चात किया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला यूनियन गरियाबंद के उपाध्यक्ष हरचंद ध्रुव ने कार्यशाला मे उपस्थित तीनो समिति के फड़मुंशी,समिति अध्यक्ष,सदस्य एवं ग्रामीणो को शाखकर्तन (बूटा छुपाई) के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश देते हुए वनों को आग से बचाने के लिए तौर तरीका के बारे मे जानकारी दिया गया। तत्पश्चात मौसम अनुकूल होने पर सभी फड़ों मे 2 – 3 मार्च से बूटा छुपाई कार्य चालू करने हेतु कहा गया।इसके अलावा शासन के द्वारा तेंदुप्पता से मिलने वाले वाले योजनाएं जैसे छात्रवृति, महेंद्र कर्मा बीमा एवं संघ संचालित समूह बीमा की जानकारी ग्रामीणों की दिया गया।