बिलासपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हाई स्कूल की परीक्षा की शुरुआत शनिवार से हो गई. इस बार जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 24255 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था तो वही 23461 और 794 अनुपस्थित रहे।
दसवीं के पहले दिन की परीक्षा भी हिंदी विषय की संपन्न कराई गई। जिसमे थोड़ा कठिन पेपर होने से विद्यार्थियों को पेपर को हल करने में कठनाई हुई। लेकिन क्योंकि परीक्षार्थियों ने इसकी पूरी तैयारी की थी लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि अच्छे अंक परीक्षा परिणाम में उनके आएंगे।
गौरतलब है कि शुरुआती परीक्षा में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल उन परीक्षाओं को संपन्न कर रहा है जिसमें परीक्षार्थी आगे की परीक्षा के लिए वह मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो सके यही वजह है कि हिंदी की परीक्षा से विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर करने के लिए कोशिश हो रही है लेकिन शनिवार के पेपर ने विद्यार्थियों को थोड़ा परेशान किया लेकिन उम्मीद है कि आने वाले परीक्षा में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.