रायपुर : दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे देश में मौसम ने करवट बदली है. फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में जहां मौसम सुहावना होता था वहीं फिलहाल दिल्ली एनसीआर और देश के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश/बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
छग प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। बता दें कि मध्य अफ़गानिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से निम्न स्तर और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है।