Home खेल आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा बदलाव

आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा बदलाव

13
0

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बड़ा बदलाव करते हुए एडन मार्करम की जगह अब पैट कमिंस (Pat Cummins) को नया कप्तान बना दिया है. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कमिंस को 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था.

Pat Cummins को Sunrisers Hyderabad ने नई ज़िम्मेदारी देते हुए 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बना दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए नए कप्तान का एलान किया. हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, “हमारे नए कप्तान पैट कमिंस.

 सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में एडन मार्करम की कप्तानी में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. टीम 14 में से सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही थी. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनाया था.