Home छत्तीसगढ़ न्योता भोजन को लेकर मीडिल स्कूल धमनी में एस एम सी का...

न्योता भोजन को लेकर मीडिल स्कूल धमनी में एस एम सी का बैठक हुआ संपन्न

9
0

सक्ति  : न्योता भोजन को लेकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक सचिव नेतृत्व में शाला प्रबंध समिति का बैठक संपन्न हुआ बैठक में जगजीवन प्रसाद जाँगड़े ने बताया कि छग के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत “न्योता भोजन”योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि,समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है एल इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषण बनाने की अभिनव पहल की गई है l शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाइडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छग राज्य में इसे “न्योता भोजन”के नाम से लागू करने का आज शाला प्रबंध समिति के सर्व सहमति से पारित किया गया है l इस तारतम्य में संकुल हसौद ब विकास खंड जैजैपुर ज़िला सक्ती के अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का बैठक रखा गया जिसमे 7 मार्च 2024 को न्योता भोजन कराने का निर्णय लिया गया l

न्योता भोजन का आयोजन विद्यालय के तीन बच्चों का एक साथ जन्मदिन के अवसर पर रखा गया है पालक,शिक्षक,एस एम सी सदस्य,मध्यान्ह भोजन के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है l इस अवसर पर कुंजराम कश्यप प्रधान पाठक,जगजीवन प्रसाद जाँगड़े,मनीष दास बैरागी,संजय कुमार तांजय,एस एम सी पदाधिकारी एवं सदस्य टीकम साहू,योगेन्द्र मधुकर,मानकी बाई लहरे,सुनीता साहू,रंभा कोयल,धनेशवरी साहू,नीतु यादव,धजाबाई ,कुवास बाई,अन्य सदस्यगण साधीन बाई मधुकर अध्यक्ष,घसनीन बाई मधुकर सचिव,किशन खुराना शिक्षाविद् पार्वती साहू आदि सदस्य बैठक में शामिल रहे l