बिलासपुर :हाईकोर्ट ने पुलिस कस्टडी में आरोपी को मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले मे कड़ी नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट ने डीजीपी को प्रदेश भर के थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और एसपी को इसकी नियमित मोनिटरिंग करने निर्देश दिए है।
मामला रायगढ़ कोतरा रॉड का है, यहां रहने वाली महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने पति शशिभूषण के साथ कोतरारोड थाने की पुलिस पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए इस पर कड़ी नाराजगी जताई है और डीजीपी को प्रदेश भर के थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और एसपी को इसकी नियमित मोनिटरिंग करने निर्देश दिए है। उम्मीद है कि हाईकोर्ट की इस पहल के बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकेगी।