लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पाला बदलने की चर्चा खूब सुनने को मिल रही हैं. वही कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति देखने को मिल रही है. जो लोकसभा के चुनावी परिणामों पर प्रभाव डाल सकती है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी के शिवपुरी जिले के पूर्व अध्यक्ष और बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव अपने कई समर्थकों के साथ बुधवार को भाजपा में विधिवत रूप से शामिल हो गए.
बात दें बैजनाथ यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में वह भाजपा और सिंधिया का साथ छोड़कर फिर से कांग्रेस में वापस आ गए थे, अब एक बार फिर से उन्होंने अपने 54 समर्थकों के साथ पाला बदल लिया है.
40 सरपंच और 14 जनपद सदस्यों ने छोड़ चुके हैं कांग्रेस
बीते विधानसभा चुनाव में कोलारस विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे बैजनाथ सिंह यादव के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं में 40 से ज्यादा सरपंच और 14 से ज्यादा जनपद सदस्य भी शामिल हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.