Home छत्तीसगढ़ खाली कैरेट के नीचे छिपाकर उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जा रहा था...

खाली कैरेट के नीचे छिपाकर उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जा रहा था गांजा पकड़ाया

11
0

महासमुंद :  सिंघोंड़ा पुलिस और साइबरसेल की टीम ने 8 मार्च को खाली कैरेट के आड़ में ट्रक में कैरेट के नीचे उड़ीसा से महाराष्ट्र गांजा की अवैध तस्करी कर रहे एक व्यक्ति से डेढ़ कुंटल गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है, और पुलिस द्वारा उसके खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

सिंघोंड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा से छत्तीसगढ की ओर एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक ओड़ी15 डब्ल्यू 7771 में उड़ीसा से महाराष्ट्र गांजा की तस्करी हो रही है, जिससे उड़ीसा बॉर्डर के पास रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था,पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम ‌ पाया गया जिसे जब्त कर परिवहन कर रहे आरोपी शेषदेव नायक पिता हरा नायक (23) साकिन-बरोडामलिहा,थाना-किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल व ₹2500 नगद भी बरामद किया गया है।