जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपनी निधि से प्रदान किये गये उद्यान का हुआ लोकार्पण
जांजगीर चापा : बाबा सिद्धेश्वर धाम बरगड़ी(बम्हनीडीह) में जिला पंचायत सदस्य और सभापति गगन जयपुरिया द्वारा अपनी निधि से प्रदान किये गये बाल उद्यान का लोकार्पण पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हुआ । यह उद्यान जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिये गये 2 लाख रूपये और जन सहयोग की राशि से निर्मित हुआ है । बड़गड़ी में शंकर जी का मंदिर सिद्ध बाबा के नाम से पुरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है I बहुत संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर का दर्शन करने दूर दूर से आते है । ऐसे में यह बाल उद्यान उनके बैठने और मनोरंजन का विशेष केंद्र होगा ।
बाल उद्यान का नामकरण भी बाबा बाबा सिद्धेश्वर धाम के नाम से ही किया गया है । गगन जयपुरिया ने कहा कि इस भागती दौड़ती जिंदगी में बच्चो का बचपन पढाई , मोबाईल और टीवी में गम हो गया है। आउटडोर खेलो से तो बच्चो ने मुंह ही मोड़ लिया है । इस बाल उद्यान के माध्यम से बच्चो के शारीरिक विकास के साथ उनका प्रकृति के प्रति प्रेम और जुडाव भी बढेगा । लोकार्पण कार्यक्रम में पवन केशरवानी,सोनू जायसवाल, आशीष तिवारी, सुरेश जैन, अनिल गुप्ता, कैलाश दुबे, बंटू अग्रवाल, सौरभ सराफ, सोनाइडीह सरपंच चन्द्रिका साहू, सचिव दिलहरण केवट आदि उपस्थित थे।