इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. BCCI सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है. शमी फिलहाल अपने टखने की चोट से उबर रहे हैं.
वहीं ऋषभ पंत 2024 टी20 वर्ल्ड खेल सकते हैं. पंत को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. हम जल्द ही उन्हें फिट घोषित कर देंगे. जय शाह का मानना है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर सकता है, तो वह विश्व कप खेल सकता है. पहले देखते हैं कि वह आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करता है.”
आपको बता दें कि शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से दूर हैं. हाल ही में अपने टखने की सर्जरी कराने के लिए यूके गए थे. शमी को लेकर जय शाह ने कहा, “शमी की सर्जरी हो गई है. वह भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है.