रायपुर : रायपुर की कबीर नगर थाना पुलिस ने पति-पत्नी को 2 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांजा को ट्रैवलिंग सूटकेस में छिपा कर रखा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों के घर पर छापेमार कार्रवाई की।
कबीर नगर थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक घर पर पति-पत्नी गांजा छिपाए हुए है। वे इसे शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी।
ट्रैवलिंग सूटकेस में छिपाए थे नशीला पदार्थ
पुलिस मकान की घेराबंदी कर अंदर घुसी, तो वहां पर एक महिला सपना कश्यप उर्फ नेहा और उसका पति पारस शाह मिला। कमरे में मौजूद जब सामानों की जांच की गई तो ट्रैवलिंग सूटकेस में 2 लाख का गांजा बरामद हुआ। जिसे जब्त किया गया है।
कई अन्य थानों में है क्रिमिनल रिकॉर्ड
आरोपियों के खिलाफ शहर के उरला, खमतराई, कबीरनगर थानों में अलग-अलग मामलों में 7 अपराध दर्ज है। इनके खिलाफ जुआ-सट्टा आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के मुकदमें चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।