Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी हॉस्पिटल में भर्ती

लोकसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी हॉस्पिटल में भर्ती

21
0

बलरामपुर : बलरामपुर से बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई हैं. लोकसभा चुनाव अब बेहद ही करीब हैं ऐसे में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की तबीयत अचानक खराब हो गई है। दरअसल, चिंतामणि महाराज राजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जिसके बाद उन्हें बलरामपुर में एक संगठनात्मक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. लेकिन इससे पहले उनकी तबीयत राजपुर में कार्यक्रम के दौरान खराब हो गई। जिससे उनका बलरामपुर कार्यक्रम रद्द हो गया है।

हांलकि अभी उनकी स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि चिंतामणि महाराज की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद अब भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए सरगुजा सीट से उम्मीदवार उतारा है।