Home छत्तीसगढ़ सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली युवक की लाश, गुप्तांग में...

सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली युवक की लाश, गुप्तांग में भी चोट, दो आरोपी गिरफ्तार

13
0

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरहोरी में बीती रात युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें एक युवक का शव गांव के बाहर सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था और युवक के कपड़े एवं चप्पल करीब सौ फुट की दूरी पर मिले थी। इसमें आशंका थी कि युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरहोरी में रविवार को यादव परिवार के घर मंडप एवं ओली का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने एवं जंगल से मंडल की लकड़ी लेने के लिए गांव का अशोक चौधरी भी गया था। शाम को अशोक चौधरी मंडप के कार्यक्रम में शामिल हुआ व वहां से देर शाम वह कुछ लोगों के साथ निकल गया। रात को वह घर नहीं पहुंचा सोमवार सुबह अशोक चौधरी का शव गर्दनचुआं में सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ मिला। उसके कमर के नीचे के कपड़े गायब मिले एवं गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई है। उसके कपड़े एवं चप्पल 100 फुट की दूरी पर पड़े मिले। सूचना मिलने पर जनकपुर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची‌। जहां शव का पीएम कराने से इंकार करने वाले ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पुलिस टीम को करना पड़ा।

ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व क्षेत्र में तीन हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है। थाना प्रभारी की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात् पीएम करा परिजनों को सौंप दिया। अलग-अलग मिले कपड़े व चप्पल मृतक की आरोपियों ने पीट-पीटकर बेरहमी से की गई हत्या की ओर इशारा कर रहा था, जिसमें पुलिस ने अपनी सतर्कता और सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों दो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।