Home छत्तीसगढ़ प्रत्याशी सरोज पांडेय पहुंची कोरबा, वर्तमान सांसद पर किया जमकर हमला

प्रत्याशी सरोज पांडेय पहुंची कोरबा, वर्तमान सांसद पर किया जमकर हमला

13
0

कोरबा : लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होने वाला हैं. वही लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाएं गए उम्मीदवारों के दावे और वादें की लड़ाई भी खूब देखने को मिल रही हैं. इसी बीच हर प्रत्याशी अपनी सरकार बनने का दावा करता हुआ नज़र आ रहा हैं. इसी बीच संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडेय का बयान सामने आया हैं.

उनका मानना है, कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान सांसद ने कुछ नहीं किया है,यही वजह है, कि इस बार जनता विकास के नाम पर भाजपा को मौका देगी। सरोज पांडेय ने एसईसीएल हेलीपेड पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। देश के विकास के लिए उन्होंने जो किया है,वह किसी ने नहीं किया है।