Home छत्तीसगढ़ हाई स्कूल परसदा खुर्द स्काउट एंड गाइड्स ने मनाया पोषण पखवाड़ा 2024

हाई स्कूल परसदा खुर्द स्काउट एंड गाइड्स ने मनाया पोषण पखवाड़ा 2024

7
0

सक्ति :  शा हाई स्कूल परसदा खुर्द के स्काउट्स गाइड्स ने यूनिसेफ़ वॉलंटियर्स के साथ पोषण पखवाड़ा 2024 के तहत आज 16 मार्च अपने ही विद्यालय की पोषण वाटिका से टमाटर , सेम, बरबट्टी सब्जी तथा मिलेटस कोदो कुटकी रागी ज्वारी मक्का से बना आटा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए प्रदान कर पोषण आहार के लिए जागरूक किया । विद्यालय के उक्त कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों के साथ यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री तोषित चौहान एवं मानव धर्म चेरेटेबल ट्रस्ट के श्री कबीर सागर तथा वी द पीपल फाउंडेशन का सहयोग रहा ।

बचपन से ही संतुलित पोषण आहार लेने से बच्चो को अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है इस उद्देश्य से ग्रामीण बच्चो में जागरूकता लाने के लिए विद्यालय के बच्चो ने शपथ ली तथा ग्रामीण स्तर पर स्वयं से पोषण जागरूकता हेतू एक अभिनव प्रयास किया है। आंगनबाड़ी केंद्र 2 परसदाखुर्द की सहायिका श्रीमती सुशीला बरेठ ने विद्यालय के बच्चों , प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी, समस्त शिक्षको, यूनिसेफ वा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों की इस पहल के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया है।उक्त कार्यक्रम में गाइड प्रभारी श्रीमती कमला दपी गवेल,शिक्षक श्रीमती विनिता राठौर, श्री सुरेंद्र कुमार साहू, श्री राजेंद्र कुमार बेहरा ,मंजू चौहान ,किशन बरेठ गाइड्स लिलिमा,महिमा, हिमांशी, पुष्पा ,कमलेश्वरी,सोनिया, कात्यायनी,तन्नू, मानसी,आशा , रेशमा,पिंकी ,तुलसी,आरती, हंशिखा ,किरण ,पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे ।