Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज भी तेज हवा-बारिश के साथ बरसे ओले

छत्तीसगढ़ में आज भी तेज हवा-बारिश के साथ बरसे ओले

10
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। आंधी-बारिश के साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ जमकर पानी बरसा। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए हैं। वहीं खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल बर्बाद हो गई है।

रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी का दौर जारी था। इस बीच दोपहर बाद तेज बारिश हुई और दिन में ही अंधेरा छा गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को ऑरेंज और बुधवार को यलो अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में कल भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा । अगले 3 से 4 दिन तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की सड़कों पर शिमला सा नजारा दिख रहा है।