Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के लिए इस AC बस...

छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के लिए इस AC बस में करें यात्रा, आज भाठागांव अंतरजातीय बस टर्मिनल से रवाना होगी

12
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार ने श्री रामलीला दर्शन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राम भक्तों को साय सरकार की ओर से अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन मुफ्त में कराया जा रहा है. योजना के तहत सरकार ट्रेन बुक कर राम भक्तों को अयोध्या ले जा रही है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए पहली  AC बस आज भाठागांव अंतरजातीय बस टर्मिनल से रवाना होगी । बता दे बिलासपुर, शह्डोल, रीवा, प्रयागराज होते हुए अयोध्या जाएगी बस वहीं “प्रभु श्री राम जी के ननिहाल से अयोध्या धाम” वाली यह  बस है ।  18 घंटे में पहुंचाएगी प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या।  प्रतिदिन रायपुर से दोपहर 03:30 बजे  रवाना होगी ।