आईपीएल 2024 की शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चौकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया है. अब महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. बता दें कि धोनी की कप्तानी में CSK पांच बार चैंपियन बनी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि, ”महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. ऋतुराज 2019 से टीम के साथ जुड़े हैं. वे अभी तक 52 मैच खेल चुके हैं.”
आईपीएल ट्रॉफी के साथ कैप्टन फोटशूट के बाद जैसे ही आईपीएल की ओर से तस्वीरें शेयर की गई उसमें रुतुराज गायकवाड़ को देखकर फैंस को अंदाजा लग गया था कि वही इस सीजन टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं थोड़ी ही देर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी यह कह दिया गया कि एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है.
MS धोनी की कप्तानी से हटते ही आईपीएल के एक सुनहरे दौर का भी अंत हो गया. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे. एमएस की कप्तानी में सीएसके ने कुल पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किया.