Home छत्तीसगढ़ युवा भारत ने मनाया गया शहादत दिवस

युवा भारत ने मनाया गया शहादत दिवस

8
0

छुरा: पतंजलि युवा भारत जिला गरियाबंद के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर में शहीद शिरोमणि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके 93 वें शहादत दिवस पर याद किया गया। युवा भारत जिला प्रभारी योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के सपूतों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।

शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलवाई। इसलिए हम सदैव उन अमर शहीदों के ऋणी रहेंगे। योगाचार्य मिथलेश ने शहीद शिरोमणि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन तीनों को 24 मार्च को फांसी होनी थी लेकिन। देश के इन दीवानो की लोकप्रियता एवं डर के कारण अंग्रेजी प्रशासन 1 दिन पूर्व ही इन जाबांजो को नियम विरुद्ध शाम को फांसी पर लटका दिए।

युवाओं के प्रेरणा हेतु आजादी के इन दीवानो ने हंसकर फांसी के फंदे पर झूल गए फांसी के फंदे के जाते तक इन शहीदों ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाया और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।इस मौके पर आचार्य हरीश शर्मा, सेवक निषाद, होरिलाल साहू, सीताचरण नेताम, कविता यदु, टेकेश्वरी तारक अजय पांडेय, हेमलता नाग, एवम छात्र छात्राए उपस्थित रहे।