मैनपुर : होली पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी लोग होली की तैयारी में लगे हुए है। ऐसे में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव अपने पत्नी श्रीमति वर्षा ध्रुव एंव बच्चो के साथ आज मैनपुर साप्ताहिक बाजार में पैदल घूम घूमकर होली त्यौहार की खरीदी करते नजर आये MLA को एक सामान्य नागरिक की तरह पैदल घूम घूमकर खरीदारी करते देख लोगो की भींड लग गई।
MLA जनक ध्रुव ने होली पर्व के लिए अपने पंसद के गुलाल, रंग, पिचकारी मिठाई के साथ नंगाडा की खरीदी बाजार में किया इस दौरान MLA ने जिस जिस दुकान से पिचकारी रंग गुलाल खरीदे वंहा ग्रामीणों की भींड लग गई और MLA ने 100 से ज्यादा बच्चों को अपने तरफ से पिचकारी रंग गुलाल खरीदकर वितरण किया साथ ही बच्चों से कहा होली का त्यौहार धुमधाम के साथ मनाये बच्चों ने विधायक के हाथों से रंग गुलाल और अनेक प्रकार के प्रकार के पिचकारियाॅ उपहार में पाकर खुशी से फुले नही समा रहे थे।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओें और पदाधिकारियों की भी भींड लग गई, विधायक ने ग्रामीणों के साथ सौरभ चाय कैंटींन में बैठकर चाय नाश्ता का मजा लिया और सभी ग्रामीणों को होली पर्व की बधाई दी। इस दौरान संक्षिप्त चर्चा में MLA जनक धु्व ने बताया कि होली पर्व के लिये पिचकारी रंग गुलाल और मिठाई नंगाडे खरीदी करने के लिए बाजार पहुचे है, उन्होने बताया कि हर त्यौहार में अपने परिवार के साथ स्वंय खरीदी करते है, इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रतिनिधि हेमंसिह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, नेयाल नेताम, चित्रांश धुव्र, डोमार साहू, हरिश्वर पटेल, मनीष पटेल, दीनु पटेल, टीकम पटेल, भुनेश्वर नेगी, इम्तियाज मेमन, शेख फैजान सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।