Home छत्तीसगढ़ 01 अप्रैल 2024 से सकरेली फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी 

01 अप्रैल 2024 से सकरेली फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी 

15
0

बिलासपुर :रेलवे प्रशासन द्वारा सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में रोड ओवरब्रिज/ अंडरपास का निर्माण के साथ वैकल्पिक सड़क मार्ग की व्यवस्था करने के पश्चात समपार फाटकों को बंद किया जा रहा है |

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बाराद्वार-सक्ति स्टेशनों के मध्य कि.मी. 646/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 326 (सकरेली फाटक) को सुरक्षागत कारणों से 01 अप्रैल 2024 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पास में ही राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-49) में नवनिर्मित रोड ओवरब्रिज से उपलब्ध है।