Home छत्तीसगढ़ मताधिकार के उपयोग के लिए ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई गई शपथ

मताधिकार के उपयोग के लिए ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई गई शपथ

11
0

सक्ती :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले में आमजन को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही हैl जिसके तहत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालेश्वर राम व जनपद पंचायत सीईओ सुश्री कावेरी मरकाम के मार्गदर्शन में ग्राम देवरघटा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें पुरुषो द्वारा बाइक रैली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्कूटी रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्राम वासियों से अपील की गईl स्वीप कार्यक्रम में जनपद सीईओ के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को छतीसगढ़ी में शपथ दिलाई गई।

विकासखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सीईओ सुश्री कावेरी मरकाम, तहसीलदार श्री रवि शंकर राठौर व नायब तहसीलदार श्री आशीष कुमार पटेल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर आज जनपद पंचायत डभरा में पुरुषो द्वारा बाइक रैली और महिलाओ द्वारा स्कूटी रैली निकला गयाl

आज आंगनबाड़ी की दीदियों ने स्कूल प्रांगण में “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” विषय पर रंगोली बनाई। यह रंगोली ग्रामवासियो में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे के हाथों में स्वीप मेहंदी लगाई गई। यह स्वीप कार्यक्रम आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित किया जा रहा हैl स्वीप कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती लता साहू, ग्राम सचिव, हल्का पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।