रायपुर. रायपुर के कोटा कालोनी में आज बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बड़ी घटना होते होते बची, लेकिन देखने ये मिला की गर्मी के दिनो मे भारी लोड सेड से बचने के लिए विद्युत मंडल मेंटेनेंस का दिखावा करती है, लेकिन उसका फायदा जनता को नही होता ऐसी ही लापरवाही आज कोटा कालोनी में देखने को मिली जिसमे बिजली खंबे में स्पार्किंग होने से खंबे की तारो में आग लग गई जो बड़े रूप में पहुंच गया है। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन लगभग आधे घंटे से खंबे की तारें लगातार फुट रही है। समाचार लिखे जाने तक विभाग का कोई भी कर्मचारी घटना स्थल तक नही पहुंचा है।