रायपुर : हाल के दिनों में हंसते-खेलते, नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबरें काफी बढ़ गई है। ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है। यहां जोरा स्थित अंतरराष्ट्रीय टेनिस अकादमी में दिल्ली से टेनिस प्रशिक्षक शरद कुमार राजपूत (54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
वे एशियन टेनिस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे। शुक्रवार को वे दिल्ली से आए खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई सकी। टेनिस कोच की अचानक हुई मौत से वहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी भी हैरान हैं।
आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान
टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि शरद को दिल का दौरा पड़ने के बाद तत्काल सीपीआर देने की कोशिश की गई। इसके बाद अस्पताल पहुचांया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शरद राजपूत दिल्ली के जाने-माने टेनिस परिवार के सदस्य थे। शरद छतरपुर साउथ दिल्ली के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से आए स्वजनों को सौंपा गया। शनिवार को शव को लेकर वे दिल्ली रवाना हो गए।