Home छत्तीसगढ़ मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, आत्महत्या या हादसा की जांच में...

मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, आत्महत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

9
0

कोरबा : सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर के पास रेलवे ट्रेक के बीच एक व्यक्ति का शव पाया गया है। मालगाड़ी से कटकर उसने अपनी जान दी है या फिर वह हादसे का शिकार हो गया है, इसका खुलासा अभी नहीं जो पाया है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है।

कोरबा में टीपी नगर और सीएसईबी चौक के मध्य मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं मृतक की हादसे में मौत हुई है, या फिर उसने खुदकुशी करने की मंशा से यह कदम उठाया है, इस बात का भी पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। रात करीब 11 बजे सामने आई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।