Home खेल गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, सुदर्शन-मिलर ने...

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, सुदर्शन-मिलर ने खेली शानदार पारी

12
0

आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात के बल्लेबाज़ों ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की है. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 सबसे बड़ी पारी खेली .

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ठीक शुरुआत मिली. कप्तान शुभमन गिल 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. रिद्दीमान साहा ने 25 रन बनाए. सुदर्शन ने 45 रनों की पारी खेली. फिर डेविड मिलर ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 44* और विजय शंकर ने 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14* रन स्कोर किए. हैदराबाद के लिए शाहबाज़ अहमद, मयंक मार्कंडे और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिए.