बिलासपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में तेजी ला रहे हैं।इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव लगातार जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति भी तय कर रहे है।इसी कड़ी में कांग्रेस से बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सरकंडा क्षेत्र में ली ।
इस दौरान उन्होंने सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेते हुए चुनाव में जीत का जहां संकल्प लिया तो वहीं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की विफलता,एजेंसियों का दुरुपयोग और कांग्रेस की पांच गारंटीयों से रूबरू कराने के लिए जनता तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके ही मेहनत का प्रतिफल होगा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद को जीत होगी और कांग्रेस दिल्ली में संसद में मजबूत होगी। और जनता से जुड़े मुद्दे को वहां रखकर विकास की गति को बढ़ाएगी।