Home छत्तीसगढ़ श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे का फैसला, 9 दिनों तक...

श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे का फैसला, 9 दिनों तक डोंगरगढ़ में रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेनें

13
0

रायपुर। चैत्र नवरात्रि में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले या​त्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मंगलवार से मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का 9 से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू लोकल ट्रेन का परिचालन रायपुर तक बढ़ाया गया है। रायपुर से डोंगरगढ़ तक तीन मेमू पैसेंजर ट्रेन का अस्थाई रूप में चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे का यह आदेश 9 से 17 अप्रैल तक लागू रहेगा।

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पूरे देश में चर्चित है। इसलिए कई राज्यों से श्रद्धालु नवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं। यही कारण है कि रेलवे प्रशासन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी तौर पर नवरात्र तक स्टॉपेज देता है।

गोंदिया से रायपुर आने वाली मेमू : रायपुर 10.30 बजे सरोना, 9.48 कुम्हारी, 9.41 भिलाई, 9.23 भिलाई पावर हाउस 9.12 और दुर्ग 9.05
रायपुर से गोंदिया जाने वाली मेमू : रायपुर 5.15 बजे सरोना, 5.26 कुम्हारी, 5.32 भिलाई, 5.44 भिलाई पावर हाउस, 5.49 और दुर्ग 6.30

कौन सी ट्रेन कब डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचेगी

ट्रेन कितने बजे पहुंचेगी कितने बजे छूटेगी
बिलासपुर भगत की कोठी 9.56 बजे 9.58 बजे
भगत की कोठी बिलासपुर 5.55 5.57
बिलासपुर बिकानेर 9.56 9.58
बीकानेर बिलासपुर 5.55 5.57
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12.19 12.21
चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10.33 10.35
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 2.41 2.42
पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12.15 12.17
रायपुर सिकंदराबाद 6.34 6.36
सिकंदराबाद रायपुर 10.46 10.48