मैनपुर : अंबेडकर चौक मैनपुर में संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई। बाबा साहब की जन्म जयंती पर नगर के अंबेडकर चौक एवं मैनपुर युवा मंच पर बड़ी संख्या में अनुयायियों और सर्व समाज के लोगों ने उन्हें याद कर नमन किया। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने माल्यार्पण किया। साथ ही मैनपुर नगर में बाबा साहब की रैली भी निकाली गई तथा जगह-जगह स्वागत किया गया। अंबेडकर सभी के लिए हैं आदर्श महापुरुष
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सर्व समाज के हितैषी और अधिकार संपन्न बनाने में बाबा साहब का योगदान अमूल्य है।
सभी कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा मे माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। संविधान रचयिता बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को जो संविधान दिया है। उसमे सभी को समानता का अधिकार दिया है। उसके लिए उन्हें आज के दिन बड़े ही स्नेह से याद कर के उनकी जयंती बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं। क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर सभी के लिए एक आदर्श महापुरुष हैं।
वहीं जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके बताए गए विचारों पर चलें। बाबा साहब ने समाज को एक समान्तर जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिनकी जयंती पूरे भारतवर्ष में सभी वर्ग और धर्म के लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।
अंबेडकर चौक मैनपुर में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा साहब की जयंती मनाया जा रहा है। यह पर्व किसी व्यक्ति विशेष का पर्व नहीं है। यह पूरे भारतवर्ष और हर एक नागरिक का पर्व है जिसे सब एकजुट होकर मानते हैं आज के दिन भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप ललित डहाटे बौद्ध समाज अध्यक्ष, शिव तिरपुड़े,खन्ना रामटेके,पवित्रा बाम्बोड़े, खिलेंद्र कुटारे,नंदलाल वासनिक, ऋषि डहाटे, त्रिभुवन वासनीकर,कुबेर मेश्राम, झुमुक बाम्बोड़े, यशवंत बघेल, रविशंकर बघेल,तुलसी नागेश, बालाराम टांडिया, राजकुमार सोनवानी, कुर्रे जी, जाकिर रजा, मोहम्मद हनिफ मेमन, गोविंद पटेल, रजनीश रामटेके, हरेश्वर पटेल ,गुंजेश कपिल, गिरीश नेगी, अमन बाम्बोड़े, लखन बांम्बोड़े, महेश बम्बोडे, पुरुषोत्तम सुखदेवे, विशेश्वर सिक्का, गेंदु यादव,रामकृष्ण ध्रुव, गनेश नेताम, राजेंद्र, त्रिभुवन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।