Home छत्तीसगढ़ गृह मंत्री व पत्रकारों को दिया गया धन्यवाद पत्र: जन चिंतक मंच

गृह मंत्री व पत्रकारों को दिया गया धन्यवाद पत्र: जन चिंतक मंच

7
0

 

सक्ती :  जन चिंतक मंच द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर ईमेल के माध्यम से गृह मंत्री छत्तीसगढ़ व पत्रकारों को जन चिंतक मंच द्वारा धन्यवाद पत्र सोपा गया। संगठन के पद अधिकारियों ने अपने पत्र में लिखा कि, हमारे सामाजिक संगठन जन चिंतक मंच द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में, गृह विभाग छत्तीसगढ़ को सदैव प्रदेश में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। तथा बाबा साहब अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलते हुए गृह विभाग आमजन को जो सुरक्षा प्रदान कर रही है, उसके लिए हमारा संगठन जन चिंतक मंच गृह विभाग का धन्यवाद करना चाहता है।

इसी कड़ी में देश के संविधान चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार बंधुओ को भी हमारा संगठन बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है क्योंकि, सदैव हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के पत्रकार बंधु जन पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष होकर ,अपनी कलम की ताकतों का प्रयोग करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते में चलते हुए, अपने कर्तव्यों का पालन बहादुरी के साथ कर रहे हैं। जिसके लिए हमारा संगठन जन चिंतक मंच छत्तीसगढ़ के पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद देता है।महोदय जन, हम लोग आशा करते हैं कि हमारा संविधान स्वस्थ बना रहे उसके लिए अति आवश्यक है कि हमारे देश और हमारे राज्य की कानून व्यवस्था की रक्षा होती रहे ।इसके लिए हमारे प्रदेश की गृह विभाग व पत्रकार बंधु निरंतर इसी प्रकार परिश्रम करती रहे। एवं अपने कर्तव्यों का पालन बहादुरी के साथ करती रहे।जन चिंतक मंच के संगठन महा प्रमुख छत्तीसगढ़ अरुण कुमार सरकार व संगठन प्रमुख छत्तीसगढ़ एडवोकेट शिव साहू व नोबेंद्र साहू एवं जिला प्रभारी आचार्य एस. के भंवर द्वारा पुलिस विभाग व पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया गया है।