Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

10
0

कोरबा : जिले के बालको के ग्राम बेला में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे बैठे 65 वर्षीय वृद्ध को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 9 बजे ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक बंधन सिंह अगरिया खाना खाकर अपने साथी के साथ सड़क किनारे बैठा हुआ था। इस दौरान एक नाबालिग बाइक के चालक ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन बच नहीं सका। मामले में पुलिस ने नाबालिग बाइक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।