छुरा: महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नगर पंचायत छुरा पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने लग भग 20 मीनट के भाषण में छत्तीसगढ़ प्रदेश के तमाम नये पुराने मुद्दों के साथ साथ देश में पिछले दो पंचवर्षीय भाजपा सरकार के किये गये कार्यों का जीक्र किया जिसमें धारा 370 हटने के बाद के कश्मीर में व्याप्त शांत व्यवस्था को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए पूर्व वरती कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगाया के वे अलगाववादीयों के साथ बैठ कर भोजन किया करते थे तो अलगाव वाद खत्म कहा से हो पाता, पहले कश्मीर में पत्थर फेक कर मारने पर पैसा मीलता था अब पैसा देने बंद हो गया तो पत्थरबाजी की घटना भी बन्द हो गई है।
आगे उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं पर नीसाना साधते हुए कहा कि उनके पास जनहित के मुद्दों का आभाव हो गया है अब वे मारने काटने पर आमादा हो गये है कोई कह रहा कि सीर फोड़ देगा उखाड़ देंगें कोई मर जाने कि बात कर रहा है यह किस प्रकार की राजनीति है, उन्होंने ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वोट करने के तमाम वजहों का जिक्र किया, इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने अपना स्वागत भाषण व पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने जनता को संबोधित किया साथ ही क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू ने तीन महीनों में सरकार के द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा किये।
इस मौके पर इस दौरान सभा में राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्वेता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, नगर पंचायत छुरा अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी भी जिनके समक्ष गरियाबंद से आये युवाओं ने अपकी बार चार सौ पार के नारे के साथ 10 से 15 के अनुमानित संख्या में भाजपा में प्रवेश किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक भागवत हरित, जिला सह प्रभारी किशोर महानंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्वेता शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, गोपचंद बनर्जी, रामूराम साहू, श्यामलाल सोरी, यादराम साहू, अघन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य चंद्र शेखर साहू, फिरतुराम कंवर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष हरित, अजय रोहरा, सागर मयाणी, सुमित पारख, छुरा मंडल अध्यक्ष पिलुराम यादव,खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा भोलेशंकर जायसवाल, रिंकू सचदेव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।