बस्तर : बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।
मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में कतार में लगकर किया मतदान। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी महेश बोले- लोगों को मुझ पर भरोसा
बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने गृहग्राम कलचा के बूथ क्रमांक 30 में कतार में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा, लोगों को मुझ पर भरोसा है।
CM साय ने बस्तर के वोटरों से की ये बड़ी अपील
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं।
जगदलपुर कलेक्टर और एसपी ने लाइन में लगकर की वोटिंग
बस्तर लोकसभा सीट पर जारी वोटिंग के बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सपरिवार भी मतदान के लिए जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 पर पहुंचे। यहां कलेक्टर और एसपी ने कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
किरण देव बोले, बस्तर में भारी बहुमत से जीतेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शांति नगर स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, बस्तर में भारी बहुमत से जीतेंगे। शांति और सुशासन के लिए बस्तर मतदान करेगा।
लखमा बोले- जीत के बाद दिल्ली में उठाउंगा बस्तर के मुद्दे
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बस्तर के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की, जिससे बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुंचा सके। लखमा ने कहा, बस्तर में विकास नहीं है। रेलवे, पोलावरम, बैलाडीला, नगरनार स्टील प्लांट जैसे मुद्दे को दिल्ली में उठा सके। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर सीट से जीत का दावा किया।
कवासी लखमा ने किया मतदान
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पत्नी संग सुकमा जिले के अपने गृह ग्राम में मतदान किया। वोटिंग के बाद की कवासी लखमा ने जीत का दावा किया।