Home छत्तीसगढ़ तापमान में बढ़ोतरी से परेशान हुए शहर वासी, मिट्टी से बने घड़ो...

तापमान में बढ़ोतरी से परेशान हुए शहर वासी, मिट्टी से बने घड़ो की बढ़ी मांग, बाजारों में बिक्री हुई तेज

14
0

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में  पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं शनिवार की बात करें तो दोपहर के तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. अचानक धूप की तेज तपिश के वजह से ठंडे पे पदार्थों के साथ लोग सड़कों पर सुरक्षा के पूरे उपाय कर निकल रहे हैं इसके साथ ही गर्मी के दिनों में मिट्टी के घड़ों की बिक्री होती है.

क्योंकि इसमें ठंडा होने वाले पानी में किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती जो आमतौर पर फ्रिज के माध्यम से ठंडा पानी पीने से होती है ऐसे में मौजूदा समय में शहर के साथ रेलवे क्षेत्र में मिट्टी से बने घड़े की बिक्री के लिए कुम्हार पहुंच चुके हैं. खासतौर पर पिछले कुछ वर्षों से रेलवे परिक्षेत्र में चंदिया के बने मिट्टी के घड़े की मांग अधिक देखी जा रही है।

केवल घड़े ही नहीं बल्कि सुराही, मिट्टी से बने जग, और वाटर बोतल की भी मांग अच्छी बनी हुई है हालांकि महंगाई क़ी मार इन मिट्टी के सामग्रियों में भी देखी जा रही है और लगभग 100 से 150 रुपए में यह सभी सामग्री उपलब्ध हो रही है इन सामग्रियों का विक्रय करने वाले लोग का मानना है कि गर्मी बढ़ने से इनकी मांग में तेजी आई है। हालांकि कुम्हार लागत के अनुरूप राशि नहीं मिलने से चिंतित भी है।