Home छत्तीसगढ़ चुनावी मैदान में प्रत्याशी…बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, वोट के लिए कोई बना...

चुनावी मैदान में प्रत्याशी…बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, वोट के लिए कोई बना रहा चाय तो कोई तल रहा पूड़ी

10
0

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का महापर्व प्रारंभ हो चूका हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है. जिसे लेकर प्रचार- प्रचार का दौर जारी है. वहीं पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को बस्तर में संपन्न हो चुका है. और बचे दो चरणों के मतदान के लिए तैयारी अभी भी जारी है. निर्वाचन आयोग ने अपनी पूरी कमर कस ली है. वहीं प्रत्याशी भी डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच हर प्रकार के हथकंडे आम जनता को अपनी ओर खींचने के लिए अपनाएं रहे हैं.

इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यादव होटल, अटल चौक रणजीतपुर में कार्यकर्ता साथियों के लिए चाय बनाकर उनके साथ चाय पर चर्चा करते विधायक भावना बोहरा नज़र आई.

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद दूसरे चरण की तैयारी हैं. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।