Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी को देखते स्कूल...

छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी को देखते स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला

10
0

रायपुर :  राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बढ़ते गर्मी और तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार के आदेशानुसार 22 अप्रैल 2024 से 15 जुलाई 2024 तक प्रदेश के सभी शासकीय-अशासकीय अनुदान और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया है.

मगर यह आदेश शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए नहीं होगा. छत्तीसगढ़ सरकार से मिले आदेश के बाद बलौदाबाजार जिले में भी कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी को आदेश का परिपालन करने कहा है. बता दें कि प्रदेश में अभी 40 से 45 डिग्री के बीच तापमान है, जिसको देखते हुए आदेश जारी किया गया है.

Chhattisgarh Crimes