Home छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी, चपेट में आने...

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी, चपेट में आने से युवक की मौत

9
0

बीजापुर :  गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 20 अप्रैल की है। पटेलपारा मुतवेंडी निवासी 20 वर्षीय गड़िया अपने घर कुछ दूरी पर वनोपज के संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इस दौरान युवक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इससे पूर्व भी ग्रामीण हुआ था घायल

बताया गया कि कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र के ग्राम कचिलवार (नैमेड) का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था।