Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ :डीजे बजाने से मना करने पर युवक ने लगा ली फांसी,...

छत्तीसगढ़ :डीजे बजाने से मना करने पर युवक ने लगा ली फांसी, शादी के घर में पसरा मातम

15
0

कोरबा: जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां जर्वे मड़वारानी में एक युवक को डीजे बजाने से रोकने की बात से आहत होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटनाक्रम से वैवाहिक समारोह वाले घर में दुख पसर गया है। उरगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर जरवे मड़वारानी क्षेत्र में यह घटना हुई। यहां पर पटेल परिवार में वैवाहिक समारोह आयोजित था। इसके लिए तैयारी हो रही थी। घर से भाई की बारात जानी थी और दूसरे दिन बहन की बारात बाहर से आनी थी। जानकारी के अनुसार समारोह के लिए घर पर डीजे लगवाया गया था, देर रात तक डीजे बजाने पर घर के लोगों ने 18 वर्षी बद्रीनारायण पटेल को मना किया, जिस पर वह नाराज हो गया और आत्मघाती कदम उठा लिया। पटेल परिवार के सदस्य रामलाल ने बताया कि सामान्य बात को लेकर कोई इस प्रकार की हरकत कर सकता है यह समझ से परे हैं।

युवक बद्री नारायण की मौत से वैवाहिक समारोह की खुशियों पर ग्रहण लग गया है। पुलिस ने सूचना प्राप्त होने पर 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया है और आगे जांच करने की बात कही है।