Home छत्तीसगढ़ व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

14
0

रायपुर  : रायपुर की पुलिस ने एक युवक को फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक निजी कंपनी के डायरेक्टर की फोटो को अपनी प्रोफाइल में लगा ली थी। साथ ही उसके नाम की फर्जी आईडी बनाकर कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी हिमांशु श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई कि वो डीडी नगर का रहने वाला है। एसीबी इंडिया नाम की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। एक ठग ने कंपनी के डायरेक्टर रूद्र सेन सिंधु की फोटो अपनी प्रोफाइल में लगा ली। उसने डायरेक्टर के नाम की फर्जी आईडी भी बना ली। इसके बाद आरोपी ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की। जिससे कंपनी की इमेज खराब हुई।

इसके बाद मामला साइबर सेल के पास पहुंचा। सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की जॉइंट टीम की मदद से आरोपी के लोकेशन की जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने बोकारो के रहने वाले आरोपी अनंत कुमार सिंह को झारखंड से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई। आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है। मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है।