Home छत्तीसगढ़ बिना नंबर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गेलहापानी निवासी...

बिना नंबर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गेलहापानी निवासी संतोष पटेल उर्फ मुनवा चिरिमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

13
0

 

एमसीबी  : पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार और कारोबारीयो और अवैध धंधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर पूर्ण अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गेलहापानी का संतोष पटेल उर्फ मुनवा बैकुंठपुर की ओर से लक्ष्मण झरिया जंगल में रोड से होते हुए अपनी स्कूटी में गांजा लेकर गेल्हापानी आ रहा है

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया जो कुछ देर में एक व्यक्ति स्कूटी से आते मिला जिसे रोक कर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष पटेल उर्फ मुनुवा पिता स्वर्गीय बंधन पटेल जाति कुर्मी उम्र 44 वर्ष निवासी गेल्हापानी घोड़ा दफाई गेल्हापानी चिरिमिरी बताया जिसके कब्जे से 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट 01-01किलो का फूल 3किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30000रुपए तथा घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी जुपिटर बिना नंबर कीमत 70000 रुपए जुमला कीमत 100000/- (एक लाख रुपए) गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी की कृत्य धारा 20(बी ) एन डी पी एस. एक्ट के तहत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 23-4-2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी चिरिमिरी, सहायक उपनिरीक्षक शेष नारायण सिंह, प्र आर संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आरक्षक अम्बुज सिंह, अमित गुप्ता शाहिद वा अमित की अहम भूमिका रही।थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार वा कारोबारियों पर सतत निगाह रखकर उनके विरुद्ध निरंतर वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है!