सारंगढ़ : नगर के मुड़ातालाब जीर्णोद्धार,गहरीकरण पिचिंग सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण हेतु अधिक्षण अभियंता श्याम लाल पटेल का रायपुर से सारंगढ़ आगमन हुआ । अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल के साथ मुड़ा तालाब जीर्णोद्धार कार्य देखने के लिए मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे, उपअभियंता उत्तम कुमार कंवर , टाइम कीपर, ठेकेदार कार्य स्थल पहुंचें । निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल के द्वारा कार्य को देखते हुए कार्य की सराहना कियें ।
नगर के मुड़ातालाब सौंदर्यीकरण को लेकर नपा अधिकारी पांडे ने बताया कि – 2 करोड़ 65 लाख 33 हजार का यह कार्य है जिसमें पिंचिंग कार्य 1 करोड़ 30 लाख, चैन इन फेसिंग 75 लाख , फुटपाथ निर्माण 13 लाख 64 हजार, लाइटिंग 18 लाख 50 हजार के साथ ही साथ अन्य कार्य सम्मिलित है। अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल ने कहा कि – कार्य में गुणवत्ता दिखनी चाहिए और कार्य को बरसात से पूर्व जैसे पिचिंग और बाउंड्री दीवाल का काम पूरा करें । कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए । नपां उप अभियंता कंवर ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष यह बात कही कि – कार्य को समय में पूरा करवाने और क्वालिटी पूर्ण कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी है । निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद अमित तिवारी ने कहा कि – उक्त निर्माण कार्य सारंगढ़ नगर वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी ।