महासमुंद: छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल सीटों पर लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान जारी हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटें की टक्कर हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते हुए नज़र आ रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली।
पुरे मतदान में ख़ास बात यह रही की बुजुर्गो में भी युवाओं जैसा क्रेज देखने को मिल रहा हैं । मतदान के दौरान वोटरों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा हैं. मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को जिताने के लिए ईवीएम मशीन के बटन खूब दबाए।
बता दें कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखें हैं। कुछ स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा में तैनात जवानों ने गोद में उठा कर वृद्धाओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाया।