Home छत्तीसगढ़ अलग अलग जगहों से 94 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ...

अलग अलग जगहों से 94 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

9
0

जांजगीर-चाम्पा :  विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।* इसी क्रम में थाना चांपा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी *01.* वर्षा साहू उम्र 40 साल निवासी घोघरानाला चांपा थाना चांपा के कब्जे से 24 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *02.* सुखदेव साहू उम्र 35 साल निवासी घोघरानाला चांपा थाना चांपा के कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *03.* उत्तम देवांगन उम्र 35 साल निवासी घोघरानाला चांपा थाना चांपा के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *04.* रामचरण उर्फ रामू सागर उम्र 29 साल निवासी खिरसाली पारा बैरियर चौक चांपा के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *05.* रोशनी सहिष उम्र 35 साल निवासी खिरसाली पारा बैरियर चौक चांपा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब 94 लीटर कीमती 9,400/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.04.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश पटेल, उप निरी. कमल दास बनर्जी, राकेश कुमार सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, वीरेंद्र टंडन, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, महिला आरक्षक सकुंतला नेताम थाना चांपा का सरहनीय योगदान रहा।