Home छत्तीसगढ़ डेढ़ महीने बाद किचन में लौटी भाजपा प्रत्‍याशी रूपकुमारी ने बनाई मुनगा...

डेढ़ महीने बाद किचन में लौटी भाजपा प्रत्‍याशी रूपकुमारी ने बनाई मुनगा की सब्‍जी, बच्‍चों और पति संग किया भोजन

21
0

महासमुंद :  दूसरे चरण के तहत महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का शुक्रवार को मतदान होने के बाद भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को आज कुछ आराम मिला।

उन्होंने टिकट घोषणा के बाद आज किचन में प्रवेश किया और स्वजनो के लिए मुनगा की सब्जी बनाई। चावल दाल रोटी के अलावा पति व बच्चों के पसंदीदा चावल पापड़ भी तले। बाद सभी सदस्य साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान आगन्तुको से भी मिलती रहीं। उनके लिए चाय भी तैयार करती रहीं। भोजन उपरांत वे पार्टी बैठक में शामिल होने डेढ़ बजे रायपुर रवाना हुई। उन्होंने लगातार आ रहे फोन पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया।