साउथ रिबेल स्टार प्रभास के फैंस का इंतजार अब ख़त्म हो गया है, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और अब फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल X हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में एक तरफ दीपिका पादुकोण, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन और बीच में प्रभास खड़े दिखाई दे रहे हैं. साथ कैप्शन में लिखा है- ‘𝟐𝟕-𝟎𝟔-𝟐𝟎𝟐𝟒 को सभी ताकतें बेहतर कल के लिए एक साथ आएंगी.
फिल्म के लिए स्टार्स ने ली करोड़ों रकम
‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स अहम किरदार अदा करते दिखाई देने वाले हैं. प्रभास फिल्म में मुख्स किरदार अदा करेंगे और ऐसे में सुपरस्टार ने फिल्म के लिए 150 रुपए रकम वसूली है.
अमिताभ बच्चन ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.