Home छत्तीसगढ़ कोरबा में बोलीं प्रियंका- बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्‍वाभिमान जगाया इसलिए उनपर सबसे...

कोरबा में बोलीं प्रियंका- बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्‍वाभिमान जगाया इसलिए उनपर सबसे ज्‍यादा हमला

12
0

कोरबा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्‍होंने कहा आज आपके जो मुख्यमंत्री थे बघेल जी बघेल जी इन पर इतना हमला क्यों हुआ मैंने आपसे बताया क्योंकि आपका स्वाभिमान की बात की इनको अच्छा नहीं लगा कि कहीं पर एक प्रदेश में एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो खड़े हो जाते हैं अपने प्रदेश के लिए जो लड़ लेते हैं अपनी जनता के लिए तो इनको दबाने की कोशिश की गई इसी तरह से जो जो इनके खिलाफ लड़ रहा है उनके खिलाफ केस भ्रष्टाचार के आप इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि दो-दो मुख्यमंत्री चुनाव के समय जेल में डाल दिए गए।

उन्‍होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़‍िया स्‍वाभिमान की बात की इसलिये उन पर सबसे ज्‍यादा हमला किया गया। उन्‍होंने चिरम‍िरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार मिले इसलिये इंदिराजी ने खदानों का राष्‍ट्रीयकरण करवाया।

प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्‍प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है। सभा को भूपेश बघेल ने भी संबोधि‍त किया।

लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है। प्रियंका गांधी इससे पहले राजनांदगांव और कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुकी हैं।