Home छत्तीसगढ़ तपती धूप में तपस्या कर रहे प्रत्याशी, भाजपा कैंडिडेट विजय बघेल ने...

तपती धूप में तपस्या कर रहे प्रत्याशी, भाजपा कैंडिडेट विजय बघेल ने किया जनसंपर्क

10
0

दुर्ग : दुर्ग जिले में गर्मी 42 डिग्री पर हो चुका है, फिर भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है, इसके तहत भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने शहर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। सेक्टर 4 मार्केट से जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत हुई जो सेक्टर 2 मार्केट से होते हुए आगे बढ़ी। देशहित की भावना से मतदान करने उत्साहित जनता ने सांसद प्रत्याशी विजय बघेल का चौक चौराहों पर आरती उतारी और फूल मालाओं से स्वागत कर कमल फूल छाप पर मुहर लगाने की गारंटी दिये।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि निर्णायक, मजबूत और राष्ट्रहित को समर्पित फिर से मोदी सरकार बनाना है। जनसंपर्क के दौरान अपने घर के बाहर से ही अभिवादन कर रहे नागरिकों को पुनः सेवा का अवसर देने आशीर्वाद लिए,उन्होंने ने कहा की पूरे देश में भाजपा की लहर है। मोदी की गारंटी पर समाज के सभी वर्ग को भरोसा है।