Home छत्तीसगढ़ जग्गी हत्याकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी को बड़ी राहत, रायपुर कोर्ट में...

जग्गी हत्याकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी को बड़ी राहत, रायपुर कोर्ट में हुए पेश

20
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट से दोषी ठहराए गए फिरोज सिद्दीकी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर उन्हें रायपुर कोर्ट लाया गया है। यहं रायपुर कोर्ट में दो बॉन्ड और दो जमानतदार प्रस्तुत किया। वरिष्ठ वकील शाहिद सिद्दीकी साथ में मौजूद है।

दरअसल फ़िरोज़ सिद्दीकी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जग्गी हत्याकांड में सजा के खिलाफ SLP याचिका दायर की गई थी। जिस पर उन्हें जमानत का लाभ देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो जमानत दारो के साथ जिला अदालत से जमानत लेने की अनुमति दी। SLP याचिका में फ़िरोज़ सिद्दीकी ने खुद को बेगुनाह और निर्दोष बताया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था।