Home छत्तीसगढ़ 12 वीं कक्षा के बाद कैरियर की संभावनाओं को लेकर 20 दिवसीय...

12 वीं कक्षा के बाद कैरियर की संभावनाओं को लेकर 20 दिवसीय निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर चाम्पा में 13 से

9
0

 

चाम्पा  :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की रिज़ल्ट घोषित होने के बाद और कुछ ही दिनों में सीबीएससी 12 वीं का रिजल्ट भी आ जायेगा। ऐसे में छात्र/छात्राओं का अपने कैरियर को लेकर चिंता भी होने लगी है कि 12वीं पास होने के बाद वे किस सब्जेक्ट में आगे की पढ़ाई करें ताकि उन्हें आसानी से अच्छी जॉब मिल सके और वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें। छात्र/छात्राओं के लिए ये एक ऐसा समय होता है जहां फील्ड चयन करने में जरा भी लापरवाही हुई या गलत निर्णय लिए तो पूरा का पूरा कैरियर तबाह हो जाता है।

छात्र/छात्राओं को ऐसे समय मे उनके रूचि और बेहतर कैरियर के लिये मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से शान्ति देवी गुप्ता सेवा समिति और डॉ. सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन की शुरूआत आइसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज, हमर चांपा चौक, लच्छीबन्ध तालाब के किनारे कोरवा पारा चाम्पा में की जा रही है जिसका शुभारंभ 13 मई 2024 सोमवार को सुबह 10 बजे से की जावेगी। जो की लगातार 5 जून 2024 तक चलेगा। मार्गदर्शन हेतु प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच संस्था में आकर संपर्क किया जा सकता है।
उक्त निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन हेतु संस्थान में कॉलेज के बाहर अलग से डेस्क स्थापित किया गया है जहां 12वीं पास होने के बाद के विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की सम्भावनाओं के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया जावेगा ताकि बाद में उन्हें अपने कैरियर और रोजगार को लेकर परेशानी न हो और वे सही विकल्प का चयन अपने रुचि के अनुसार कर सकें।

इस सम्बंध में समन्वयक मूलचन्द गुप्ता ने बताया कि इस तरह की निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन अवश्य ही विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगा और वे सही कैरियर ऑप्शन का चयन कर पायेंगे। अतः ऐसे समस्त छात्र/छात्राएं जो शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों से हैं इस निःशुल्क मार्गदर्शन शिविर में जाकर अवश्य लाभ लेना चाहिये।