Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ के रूपल आटो पार्ट्स के 5 कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 5...

सारंगढ़ के रूपल आटो पार्ट्स के 5 कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 5 लाख रूपए का सामान किया पार….

9
0

 

 

सारंगढ़ : सारंगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित रूपल आटो पार्टस में कार्यरत 5 कर्मचारियो ने आपसी मिलीभगत करके मोटर पार्ट्स ओर अन्य सामान की चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुकान संचालक का आरोप है कि आरोपियो ने गत 2 3 वर्षो के दौरान लगभग 5 लाख रूपये के मोटर पार्ट्स और अन्य सामान को चोरी करके ओने पोने दाम पर कुछ लोगो को बेच दिया है। मामले मे सिटी कोतवाली सारंगढ में 5 आरोपियो के खिलाफ भादवि धारा 381,411,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के रायगढ़ रोड़ में विजय केशरवानी का रूपल आटो पार्ट्स के नाम पर आटो पार्ट्स की दुकान संचालित है। उन्होने बताया कि दुकान संचालन में सहयोग के लिए राहुल सिदार कम्प्यूटर आपरेटर ग्राम हरदी, महेन्द्र सिदार कुम्हारपारा सारंगढ़, रूपेश प्रधान ग्राम साराडीह, गजेन्द्र सोनी व रोशन सोनी ग्राम झिलगिटार, थान सिंह यादव ग्राम झिलगिटार कर्मचारी के रूप में विगत 3 4 वर्षो से कार्यरत है। उन्होने बताया कि दुकान से लगभग 200 300 मीटर दुरी पर उसका दुकान मोटर पार्टस का गोदाम है। उन्होने बताया कि दिनांक 10.05.2024 को पड़ोस के प्रकाश गुप्ता के द्वारा रात्रि 10:00 बजे उसको मोबाईल से सूचित किया गया कि तुम्हारे दुकान के कर्मचारी रात्रि में क्या काम कर रहे है? . विजय केशरवानी उस रात पार्टी में था वहां से आकर देखा तब महेन्द्र सिदार निवासी कुम्हारपारा सारंगढ़ मोटर सायकल में इंजन . आयल ले जा रहा था जिसे प्रकाश गुप्ता, . पंकज केशरवानी की उपस्थिति में पकड़ा . गया। महेन्द्र सिदार सें पुछताछ करने पर पूर्व में भी अन्य सभी कर्मचारियों के द्वारा . समय समय पर गोदाम ओर दुकान से . सामानों की चोरी किये जाने की बात कही . _गई।

विजय केशरवानी के द्वारा दिनांक 11.05.2024 को दुकान के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करने कर्मचारीगण आपस में पूर्व में भी समानों की चोरी कर सुनिल देवांगन निवासी सारंगढ़ तथा राजा पटेल बरमकेला को बेचना ओर पेटीएम, गुगलपे, एवं नगद राशि लेना स्वीकार किए। विजय केशरवानी ने बताया कि पूर्व में कर्मचारी द्वारा चोरी व विक्रय किए गए समानों का आकलन करने पर उक्त चोरी गये सामानों की राशि लगभग 5 लाख रूपयों की रही होगी। विजय ने बताया कि उक्त कर्मचारियों के द्वारा प्रार्थी से विश्वासघात करते हुए काफी लंबे समय से प्रार्थी के गोदाम व दुकान से मोटर पार्टस, इंजन आयल आदि समानों की चोरी कर व विक्रय कर ओर रूपयों को आपस बांट कर प्रार्थी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया हे।

किस किस पर आ आपराध पंजीबद्ध इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली सारंगढ़ में 5 आरोपियों के खिलाफ भादवि 381, 411, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसमें राहुल सिदार कम्प्यूटर आपरेटर ग्राम हरदी, महेन्द्र सिदार कुम्हारपारा सारंगढ़, रूपेश प्रधान ग्राम साराडीह, गजेन्द्र सोनी व रोशन सोनी ग्राम झिलगिटार, थान सिंह यादव ग्राम झिलगिटार शामिल है। साथ ही इनके द्वारा चोरी किया गया सामान को सुनील देवांगन रायगढ़ रोड सारंगढ़ और राजा पटेल बरमकेला को विक्रय करना बताया गया है। व्यापारी और नेतागण |

सिटी कोतवाली इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रूपल आटो पार्टस के दुकान को सामान की चोरी और अर्से से सामान को पार करने के मामले में रात को ही आवेदन दुकान संचालक विजय कैशरवानी ने सारंगढ़ थाना मे दे दिया था। किन्तु दोपहर तक सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में इस मामले में आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नही किया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर व्यापारियों भी सारंगढ़ थाना के चोरी के आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग किया | जिसमें चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे नंदकिशोर केजड़ीवाल, सूरज तिवारी, व्यावसायी आशीष केशरवानी, चेंबर के शहर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नत्थूलाल केड़िया, सूरज केशरवानी, राजा गुप्ता, पार्षद मयूरेश केशरवानी, पार्षद शुभम बाजपेयी, विजय केशरवानी, आशीष नंदे, प्रकाश गुप्ता, मिन्टू केंशरवानी, सूरज गुप्ता, शम्मी केशरवानी, पंकज केशरवानी, मिन्टू केजड़ीवाल सहित काफी संख्या में व्यापारीगण शामिल थे।